देश इस वक्त एक ग्लोबल साजिश से लड़ रहा है. इसमें भारत विरोधी ताकतें लगी हुई हैं. इसमें दुनिया के बड़े बड़े लोग शामिल हैं. ये लोग किसान आंदोलन का नाम ले रहे हैं और भारत को बदनाम कर रहे हैं, लेकिन पिछले 24 घंटे में गैंग का पर्दाफाश हो गया है. एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने गलती से इस साजिश की पोल खोल दी. ग्रेटा ने एक ट्वीट किया किसानों के नाम पर भारत विरोधी एजेंडा चलाने वाली टूलकिट है. इस टूलकिट में हर वो तरीका बताया गया, जिससे भारत विरोधी माहौल बनाया जाए. देखें ये रिपोर्ट.
— Read on www.aajtak.in/india/news/video/foreign-hands-in-farmers-protest-at-delhi-borders-greta-thunberg-revealed-the-plan-1203012-2021-02-05