
Evolution of Cosmos: Courtesy pixabay HIDDEN REALITY In the 1920s American astronomer, Edwin Hubble found galaxies beyond our own, and he recognized …
MYSTERY OF VEDAS AND THE BIG BANG THEORY
Evolution of Cosmos: Courtesy pixabay HIDDEN REALITY In the 1920s American astronomer, Edwin Hubble found galaxies beyond our own, and he recognized …
MYSTERY OF VEDAS AND THE BIG BANG THEORY
This is a chronological presentation of the events that led to World War II. It would
2025 END GAME – XI’S CHINA MIRRORING NAZI GERMANY
( Was there a Shiva Lingam in Mecca ? )
I know I’m in for a lot of flak, but please take in this topic as an open-minded discussion and not as a religious war… There’s some truly fascinating stories going around on the origin of the Kaba.
Unquote:
When compared to Hinduism, Christianity & Islam are of recent origin. It is known that Mughals plundered many Indian Kingdoms & ended up destroying many temples & idols, terming the Hindus as ‘kafirs.’
According to archaeological surveys & historical evidences, Arabia was under the rule of Vikramaditya. Vikramaditya was a great devotee of Lord Shiva. He built a Shiva Lingam at Makkeshwara (which is now called Mecca).
The name Arab is derived from a Sanskrit word ‘Arav’ meaning horse. Hence, Arabia refers to the land of horses. Even before Islam originated, Sanatana Dharma existed in Arabia. Prophet Muhammad’s uncle, Umar-Bin-E-Hassham was a well-known poet whose famous Arabic poem in praise of lord Shiva is included in Sair-Ul-Okul and cited on a column in the fire worship pavilion in the rear garden of the Lakshmi Narayan temple in New Delhi.
A poem written by Labi-Bin-E-Akthab-Bin-E-Turfa, who lived in Arabia around 1850 B.C mentions all four Vedas. This verse can also be found in the Sair-Ul-Okul which is a published collection of ancient Arabic poetry. It was compiled in 1742 AD under the order of Turkish Sultan Salim.
THE POEM AND ITS INTERPRETATION ARE AS FOLLOWS-
We Tajakhayrobaudan Kalalwade-e liboawa
Walukayanayjatally, hay Yauma Tab asayru – 2
Wa Abalolhaa jabuarmeeman MAHADEVA
Manojailila muddin minhumwasayattaru – 3
Wa Sahabi Kay-yam feema-Kamil MINDAY Yauman
Wa Yakulum no latabahanfoeennakTawjjaru – 4
Massayarayakhalakanhasanan Kullahum
Najumumaja- at Summa gabul HINDU – 5
THE MEANING OF THE POEM IS –
The man who may spend his life in sin and irreligion or waste it in lechery and wrath – 1
If at least he relent and return to righteousness can he be saved? – 2
If but once he worship Mahadeva with a pure heart, he will attain the ultimate in spirituality – 3
Oh Lord (Shiva) exchange my entire life for but a day’s sojourn in India where one attains salvation – 4
But one pilgrimage there secures for one all merit and company of the truly great – 5
Source: Sair-ul-Okul, P. 235
The language of Arabia was Sanskrit & it later gave way to Arabic. Many Arabic words have been derived from Sanskrit. All the four Vedas find mention in Arabic literature. Thousands of words which have been derived from Sanskrit still exist in Arabic. Some poems mention about the Hindu rule in the area and also mention about famous kings like Vikramaditya.
To establish the supremacy of Islam as a religion, Prophet Muhammad broke down 360 idols of saints, gurus, kings & avatars.
This was done by Muhammad to establish the supremacy of Islam at the Kaaba. Archaeological findings prove this. The Kaaba was a Hindu shrine captured by the Muslims.
Pre-Islamic Arabs were followers of Lord Shiva & hence worshipped the moon. Even the word Allah is derived from the Arabic roots ‘Al’ meaning moon and ‘Illaha’ meaning god. This is the reason for Muslims worshipping the Moon god Allah or Chandrashekhara.
The word ‘Namaz’ is also derived from Sanskrit roots ‘Namah’ meaning to bow and ‘Yaja’ meaning worship. Recital of the Namaz five times a day owes its origin to the Vedic order of Panchamahayajna, which is part of the daily Vedic ritual prescribed for all Hindus. The original Vedic custom was to pray facing the east. In its aversion for everything Hindu, Islam directed its followers to pray facing the west.
Even today Muslims follow the old age customs of Brahmins. They wear white doti & chadar and shave their heads before havan. The same practice holds good in Mecca even today.
Take a look. So we can conclude that the whole West Asia & Arabia had strong links to Hinduism, which were later snubbed by the Arabic rulers.
सनातन धर्म में विवाह में सात फेरे ही क्यों लेते हैं?
आखिर हिन्दू विवाह के समय अग्नि के समक्ष सात फेरे ही क्यों लेते हैं? दूसरा यह कि क्या फेरे लेना जरूरी है?
पाणिग्रहण का अर्थ : – पाणिग्रहण संस्कार को सामान्य रूप से ‘विवाह’ के नाम से जाना जाता है। वर द्वारा नियम और वचन स्वीकारोक्ति के बाद कन्या अपना हाथ वर के हाथ में सौंपे और वर अपना हाथ कन्या के हाथ में सौंप दे। इस प्रकार दोनों एक-दूसरे का पाणिग्रहण करते हैं। कालांतर में इस रस्म को ‘कन्यादान’ कहा जाने लगा, जो कि अनुचित है।
नीचे लिखे मंत्र के साथ कन्या अपना हाथ वर की ओर बढ़ाए, वर उसे अंगूठा सहित (समग्र रूप से) पकड़ ले। भावना करें कि दिव्य वातावरण में परस्पर मित्रता के भाव सहित एक-दूसरे के उत्तरदायित्व को स्वीकार कर रहे हैं।
ॐ यदैषि मनसा दूरं, दिशोऽ नुपवमानो वा।
हिरण्यपणोर् वै कर्ण, स त्वा मन्मनसां करोतु असौ।। -पार.गृ.सू. 1.4.15
विवाह का अर्थ : – विवाह को शादी या मैरिज कहना गलत है। विवाह का कोई समानार्थी शब्द नहीं है। विवाह= वि+वाह, अत: इसका शाब्दिक अर्थ है- विशेष रूप से (उत्तरदायित्व का) वहन करना।
विवाह एक संस्कार : – अन्य धर्मों में विवाह पति और पत्नी के बीच एक प्रकार का करार होता है जिसे कि विशेष परिस्थितियों में तोड़ा भी जा सकता है, लेकिन हिन्दू धर्म में विवाह बहुत ही भली-भांति सोच- समझकर किए जाने वाला संस्कार है। इस संस्कार में वर और वधू सहित सभी पक्षों की सहमति लिए जाने की प्रथा है। हिन्दू विवाह में पति और पत्नी के बीच शारीरिक संबंध से अधिक आत्मिक संबंध होता है और इस संबंध को अत्यंत पवित्र माना गया है।
सात फेरे या सप्तपदी : – हिन्दू धर्म में 16 संस्कारों को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। विवाह में जब तक 7 फेरे नहीं हो जाते, तब तक विवाह संस्कार पूर्ण नहीं माना जाता। न एक फेरा कम, न एक ज्यादा। इसी प्रक्रिया में दोनों 7 फेरे लेते हैं जिसे ‘सप्तपदी’ भी कहा जाता है। ये सातों फेरे या पद 7 वचन के साथ लिए जाते हैं। हर फेरे का एक वचन होता है जिसे पति-पत्नी जीवनभर साथ निभाने का वादा करते हैं। ये 7 फेरे ही हिन्दू विवाह की स्थिरता का मुख्य स्तंभ होते हैं। अग्नि के 7 फेरे लेकर और ध्रुव तारे को साक्षी मानकर दो तन, मन तथा आत्मा एक पवित्र बंधन में बंध जाते हैं।
सात अंक का महत्व…
ध्यान देने योग्य बात है कि भारतीय संस्कृति में 7 की संख्या मानव जीवन के लिए बहुत विशिष्ट मानी गई है। संगीत के 7 सुर, इंद्रधनुष के 7 रंग, 7 ग्रह, 7 तल, 7 समुद्र, 7 ऋषि, सप्त लोक, 7 चक्र, सूर्य के 7 घोड़े, सप्त रश्मि, सप्त धातु, सप्त पुरी, 7 तारे, सप्त द्वीप, 7 दिन, मंदिर या मूर्ति की 7 परिक्रमा, आदि का उल्लेख किया जाता रहा है।
उसी तरह जीवन की 7 क्रियाएं अर्थात- शौच, दंत धावन, स्नान, ध्यान, भोजन, वार्ता और शयन। 7 तरह के अभिवादन अर्थात- माता, पिता, गुरु, ईश्वर, सूर्य, अग्नि और अतिथि। सुबह सवेरे 7 पदार्थों के दर्शन- गोरोचन, चंदन, स्वर्ण, शंख, मृदंग, दर्पण और मणि। 7 आंतरिक अशुद्धियां- ईर्ष्या, द्वेष, क्रोध, लोभ, मोह, घृणा और कुविचार। उक्त अशुद्धियों को हटाने से मिलते हैं ये 7 विशिष्ट लाभ- जीवन में सुख, शांति, भय का नाश, विष से रक्षा, ज्ञान, बल और विवेक की वृद्धि।
स्नान के 7 प्रकार- मंत्र स्नान, मौन स्नान, अग्नि स्नान, वायव्य स्नान, दिव्य स्नान, मसग स्नान और मानसिक स्नान। शरीर में 7 धातुएं हैं- रस, रक्त, मांस, मेद, अस्थि, मजा और शुक्र। 7 गुण- विश्वास, आशा, दान, निग्रह, धैर्य, न्याय, त्याग। 7 पाप- अभिमान, लोभ, क्रोध, वासना, ईर्ष्या, आलस्य, अति भोजन और 7 उपहार- आत्मा के विवेक, प्रज्ञा, भक्ति, ज्ञान, शक्ति, ईश्वर का भय।
यही सभी ध्यान रखते हुए अग्नि के 7 फेरे लेने का प्रचलन भी है जिसे ‘सप्तपदी’ कहा गया है। वैदिक और पौराणिक मान्यता में भी 7 अंक को पूर्ण माना गया है। कहते हैं कि पहले 4 फेरों का प्रचलन था। मान्यता अनुसार ये जीवन के 4 पड़ाव- धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का प्रतीक था।
हमारे शरीर में ऊर्जा के 7 केंद्र हैं जिन्हें ‘चक्र’ कहा जाता है। ये 7 चक्र हैं- मूलाधार (शरीर के प्रारंभिक बिंदु पर), स्वाधिष्ठान (गुदास्थान से कुछ ऊपर), मणिपुर (नाभि केंद्र), अनाहत (हृदय), विशुद्ध (कंठ), आज्ञा (ललाट, दोनों नेत्रों के मध्य में) और सहस्रार (शीर्ष भाग में जहां शिखा केंद्र) है।
उक्त 7 चक्रों से जुड़े हैं हमारे 7 शरीर। ये 7 शरीर हैं- स्थूल शरीर, सूक्ष्म शरीर, कारण शरीर, मानस शरीर, आत्मिक शरीर, दिव्य शरीर और ब्रह्म शरीर।
विवाह की सप्तपदी में उन शक्ति केंद्रों और अस्तित्व की परतों या शरीर के गहनतम रूपों तक तादात्म्य बिठाने करने का विधान रचा जाता है। विवाह करने वाले दोनों ही वर और वधू को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से एक-दूसरे के प्रति समर्पण और विश्वास का भाव निर्मित किया जाता है।
मनोवैज्ञानिक तौर से दोनों को ईश्वर की शपथ के साथ जीवनपर्यंत तक दोनों से साथ निभाने का वचन लिया जाता है इसलिए विवाह की सप्तपदी में 7 वचनों का भी महत्व है।
सप्तपदी में पहला पग भोजन व्यवस्था के लिए, दूसरा शक्ति संचय, आहार तथा संयम के लिए, तीसरा धन की प्रबंध व्यवस्था हेतु, चौथा आत्मिक सुख के लिए, पांचवां पशुधन संपदा हेतु, छठा सभी ऋतुओं में उचित रहन-सहन के लिए तथा अंतिम 7वें पग में कन्या अपने पति का अनुगमन करते हुए सदैव साथ चलने का वचन लेती है तथा सहर्ष जीवनपर्यंत पति के प्रत्येक कार्य में सहयोग देने की प्रतिज्ञा करती है।
‘मैत्री सप्तपदीन मुच्यते’ अर्थात एकसाथ सिर्फ 7 कदम चलने मात्र से ही दो अनजान व्यक्तियों में भी मैत्री भाव उत्पन्न हो जाता है अतः जीवनभर का संग निभाने के लिए प्रारंभिक 7 पदों की गरिमा एवं प्रधानता को स्वीकार किया गया है। 7वें पग में वर, कन्या से कहता है कि ‘हम दोनों 7 पद चलने के पश्चात परस्पर सखा बन गए हैं।’
मन, वचन और कर्म के प्रत्येक तल पर पति-पत्नी के रूप में हमारा हर कदम एकसाथ उठे इसलिए आज अग्निदेव के समक्ष हम साथ-साथ 7 कदम रखते हैं। हम अपने गृहस्थ धर्म का जीवनपर्यंत पालन करते हुए एक-दूसरे के प्रति सदैव एकनिष्ठ रहें और पति-पत्नी के रूप में जीवनपर्यंत हमारा यह बंधन अटूट बना रहे तथा हमारा प्यार 7 समुद्रों की भांति विशाल और गहरा हो।
By mamta Yas